एयरबैग खुलने से बची यात्रियों की जान:कोरबा में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो; ड्राइवर समेत 3 घायल
छत्तीसगढ़ के कोरबा में शक्ति नगर गेवरा मार्ग पर सीआईएसफ कैंप के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। हादसे में बोलेरो (नंबर CG 12 BJ 6933) में सवार तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का एयरबैग खुल गया, जिससे ड्राइवर और आगे बैठे यात्री की जान बच गई। दोनों वाहन में फंस गए थे, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। घटना दीपका से कोरबा जाते समय हुई। सभी घायल दीपका क्षेत्र के निवासी हैं। चालक को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तेज रफ्तार से घटना की आशंका घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। दुर्घटना में बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को घटना का कारण माना जा रहा है।
What's Your Reaction?


