बीजापुर में 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर:23 लाख रुपए का है इनाम घोषित; कई घटनाओं में थे शामिल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 13 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। इन माओवादियों पर कुल 23 लाख रुपए का इनाम घोषित है। ये नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी में कंपनी नंबर 2 में सक्रिय थे। पिछले कई सालों में बस्तर में हुई अलग-अलग घटनाओं में भी शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वालों में पश्चिम बस्तर डिवीजन में कंपनी नंबर 2 की पार्टी सदस्य, धमतरी-गरियाबंद- नुआवाड़ा डिवीजन अंतर्गत ACM, केएएमएस अध्यक्ष, LOS सदस्य, AOB डिवीजन अंतर्गत PLGA सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य शामिल हैं। इनमें एक नक्सली पर 8 और एक पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। ये भी जानिए 1 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 270 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं। 241 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं सिर्फ बीजापुर जिले में ही अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ में कुल 126 माओवादी मारे गए है।
What's Your Reaction?


