भूपेश के करीबी रहे केके श्रीवास्तव से SIT करेगी पूछताछ:खाते में मिला 300 करोड़ का लेन-देन; तेलीबांधा पुलिस ने रिमांड पर लिया

स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर के प्रोजेक्ट में 500 करोड़ का काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को 1 जुलाई तक के लिए तेलीबांधा पुलिस ने रिमांड पर लिया है। श्रीवास्तव से एसआईटी पूछताछ कर रही है। श्रीवास्तव के घर की तलाशी और खातों की जांच के दौरान 300 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। पैसों के लेन-देन के लिए श्रीवास्तव ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के खाते का उपयोग किया है। यह पैसा कर्ज का बताया जा रहा है। पैसों के लेन-देन को लेकर पूछताछ की जा रही है। श्रीवास्तव को पुलिस ने 20 जून की रात भोपाल में छापा मारकर गिरफ्तार किया था। वहां वह हुलिया बदलकर रह रहा था। उसके बेटे कंचन को बनारस में हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। 300 करोड़ रुपए की जानकारी ले रही ED प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी केके श्रीवास्तव से तीन दिनों तक पूछताछ की है। ईडी भी 300 करोड़ रुपए की जानकारी ले रही है। ईडी को शुरुआती जांच में मनी लॉन्ड्रिंग का क्लू मिला है। हालांकि पूछताछ के बाद ईडी ने छोड़ दिया है। उन्होंने गिरफ्तार नहीं किया है। इधर, ईओडब्ल्यू ने भी आबकारी घोटाला में केके और उसके बेटे कंचन से लंबी पूछताछ की है। उन्होंने भी सिर्फ पिता-पुत्र का बयान दर्ज किया है। उसके बाद तेलीबांधा पुलिस को उन्हें सौंप दिया है। दिल्ली के कारोबारी से लिए पैसे श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ का काम दिलाने के लिए उसने दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट के मालिक अशोक रावत से 15 करोड़ लिए थे। अशोक को जब ठेका नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटाने का वादा किया। तय समय गुजरने के बाद पैसा नहीं दिया। रावत ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने बेटे कंचन के खातों से 3.40 करोड़ लौटा दिए। इसके अलावा तीन-तीन करोड़ के तीन चेक दिए। बाद में पता चला कि चेक देने के बाद उसने उसे स्टॉप श्रेणी में डाल दिया। इस वजह से चेक क्लियर नहीं हुआ। इसके बाद कारोबारी ने श्रीवास्तव को फोन लगाया तो उसने नक्सली और राजनैतिक रसूखदारों से पहचान होने की बात कहकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रावत ने बाप-बेटे के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रायपुर के नंबरों से 18.52 लाख की ठगी राजधानी के 41 फोन नंबरों से देश के अलग-अलग शहरों में बड़े राज्यों के लोगों को कॉल कर झांसा दिया जा रहा है। उसके बाद उनके खाते में सेंध लगाई जा रही है। इन नंबर के खिलाफ केंद्र सरकार की समन्वय पोर्टल में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें है। इन नंबरों की जानकारी निकालकर केंद्र सरकार ने रायपुर पुलिस को कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी। उसके बाद पुलिस ने इन नंबर के मालिकों पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि इन नंबरों के माध्यम से 18 लाख 52 हजार से ज्यादा रुपए की ठगी की जा चुकी है। म्यूल अकाउंट की तरह मोबाइल सिम बेचने का शक पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि म्यूल अकाउंट की तरह मोबाइल सिम भी 10-15 हजार रुपए में बेचा गया है। जिनके नाम पर सिम हैं। जांच में पता चलेगा कि जिनके नाम पर सिम है उन्हें इसकी जानकारी है या नहीं? पुलिस ने अफसरों के अनुसार अभी तक अन्य राज्यों के खासतौर पर झारखंड के नंबरों से लोगों को ठगी के लिए कॉल किए जाते थे। अब इनका दायरा बढ़ रहा है। रायपुर और छत्तीसगढ़ के नंबरों के उपयोग का मामला पहले भी सामने आया है लेकिन पहली बार केवल रायपुर के 41 नंबरों का पता चला है। पुलिस पता कर रही है कि ये नंबर कब एक्टिवेट हुए हैं। कौन कौन से दस्तावेज सिम कार्ड लेने जमा कराए गए हैं। ये जानकारी भी जुटाई जा रही है कि नंबरों को बैंक में लिंक कर पैसे निकाले जा रहे हैं या नहीं? साइबर सेल ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से जानकारी मांगी है। .......................... पूर्व CM के करीबी 'KK' अरेस्ट...कारोबारी से ठगे 15 करोड़:NS इंटरप्राइजेस-RH इंटरनेशनल के नाम रकम ट्रांसफर; छत्तीसगढ़ के बड़े नेता इससे कराते थे तांत्रिक-पूजा छत्तीसगढ़ EOW की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार किया है। केके पर 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। केके को EOW और ED टीम सालभर से तलाश कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर...

Jun 28, 2025 - 12:10
 0  4
भूपेश के करीबी रहे केके श्रीवास्तव से SIT करेगी पूछताछ:खाते में मिला 300 करोड़ का लेन-देन; तेलीबांधा पुलिस ने रिमांड पर लिया
स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर के प्रोजेक्ट में 500 करोड़ का काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को 1 जुलाई तक के लिए तेलीबांधा पुलिस ने रिमांड पर लिया है। श्रीवास्तव से एसआईटी पूछताछ कर रही है। श्रीवास्तव के घर की तलाशी और खातों की जांच के दौरान 300 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। पैसों के लेन-देन के लिए श्रीवास्तव ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के खाते का उपयोग किया है। यह पैसा कर्ज का बताया जा रहा है। पैसों के लेन-देन को लेकर पूछताछ की जा रही है। श्रीवास्तव को पुलिस ने 20 जून की रात भोपाल में छापा मारकर गिरफ्तार किया था। वहां वह हुलिया बदलकर रह रहा था। उसके बेटे कंचन को बनारस में हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। 300 करोड़ रुपए की जानकारी ले रही ED प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी केके श्रीवास्तव से तीन दिनों तक पूछताछ की है। ईडी भी 300 करोड़ रुपए की जानकारी ले रही है। ईडी को शुरुआती जांच में मनी लॉन्ड्रिंग का क्लू मिला है। हालांकि पूछताछ के बाद ईडी ने छोड़ दिया है। उन्होंने गिरफ्तार नहीं किया है। इधर, ईओडब्ल्यू ने भी आबकारी घोटाला में केके और उसके बेटे कंचन से लंबी पूछताछ की है। उन्होंने भी सिर्फ पिता-पुत्र का बयान दर्ज किया है। उसके बाद तेलीबांधा पुलिस को उन्हें सौंप दिया है। दिल्ली के कारोबारी से लिए पैसे श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ का काम दिलाने के लिए उसने दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट के मालिक अशोक रावत से 15 करोड़ लिए थे। अशोक को जब ठेका नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटाने का वादा किया। तय समय गुजरने के बाद पैसा नहीं दिया। रावत ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने बेटे कंचन के खातों से 3.40 करोड़ लौटा दिए। इसके अलावा तीन-तीन करोड़ के तीन चेक दिए। बाद में पता चला कि चेक देने के बाद उसने उसे स्टॉप श्रेणी में डाल दिया। इस वजह से चेक क्लियर नहीं हुआ। इसके बाद कारोबारी ने श्रीवास्तव को फोन लगाया तो उसने नक्सली और राजनैतिक रसूखदारों से पहचान होने की बात कहकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रावत ने बाप-बेटे के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रायपुर के नंबरों से 18.52 लाख की ठगी राजधानी के 41 फोन नंबरों से देश के अलग-अलग शहरों में बड़े राज्यों के लोगों को कॉल कर झांसा दिया जा रहा है। उसके बाद उनके खाते में सेंध लगाई जा रही है। इन नंबर के खिलाफ केंद्र सरकार की समन्वय पोर्टल में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें है। इन नंबरों की जानकारी निकालकर केंद्र सरकार ने रायपुर पुलिस को कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी। उसके बाद पुलिस ने इन नंबर के मालिकों पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि इन नंबरों के माध्यम से 18 लाख 52 हजार से ज्यादा रुपए की ठगी की जा चुकी है। म्यूल अकाउंट की तरह मोबाइल सिम बेचने का शक पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि म्यूल अकाउंट की तरह मोबाइल सिम भी 10-15 हजार रुपए में बेचा गया है। जिनके नाम पर सिम हैं। जांच में पता चलेगा कि जिनके नाम पर सिम है उन्हें इसकी जानकारी है या नहीं? पुलिस ने अफसरों के अनुसार अभी तक अन्य राज्यों के खासतौर पर झारखंड के नंबरों से लोगों को ठगी के लिए कॉल किए जाते थे। अब इनका दायरा बढ़ रहा है। रायपुर और छत्तीसगढ़ के नंबरों के उपयोग का मामला पहले भी सामने आया है लेकिन पहली बार केवल रायपुर के 41 नंबरों का पता चला है। पुलिस पता कर रही है कि ये नंबर कब एक्टिवेट हुए हैं। कौन कौन से दस्तावेज सिम कार्ड लेने जमा कराए गए हैं। ये जानकारी भी जुटाई जा रही है कि नंबरों को बैंक में लिंक कर पैसे निकाले जा रहे हैं या नहीं? साइबर सेल ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से जानकारी मांगी है। .......................... पूर्व CM के करीबी 'KK' अरेस्ट...कारोबारी से ठगे 15 करोड़:NS इंटरप्राइजेस-RH इंटरनेशनल के नाम रकम ट्रांसफर; छत्तीसगढ़ के बड़े नेता इससे कराते थे तांत्रिक-पूजा छत्तीसगढ़ EOW की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार किया है। केके पर 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। केके को EOW और ED टीम सालभर से तलाश कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations