हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकी लाश:रथयात्रा के दिन साथियों ने धारदार हथियार से मारा, पुरानी रंजिश में वारदात; 4 संदिग्ध हिरासत में

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रथयात्रा के दिन एक युवक को उसके ही साथियों ने मार डाला। पुरानी रंजिश में 4 दोस्तों ने मिलकर दशरथ वर्मा (22 साल) का हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से इतना मारा कि उसकी जान चली गई। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। 28 जून को पुलिस को सूचना मिली कि मनियारी नदी में कंकालिन मंदिर के पीछे स्थित घाट में युवक की लाश है। जिसे एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। लाश के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे और सीने में 12 से 15 गंभीर चोट के निशान थे। घूमने की बात कहकर घर से निकला था थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के मुताबिक, दशरथ 27 जून शुक्रवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन मृतक के छोटे भाई संजय वर्मा ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की और घाट से मिले शव की पहचान संजय वर्मा के भाई के रूप में हुई। मामले का खुलासा तब हुआ जब 28 जून शाम को मारपीट के एक अलग मामले में पुलिस ने चार नशेड़ियों को हिरासत में लिया। संदिग्ध से पूछताछ जारी इनमें से एक की मृतक दशरथ से रंजिश थी। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की। एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही 2 अपराध दर्ज है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। ....................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में 10वीं की छात्रा का चाकू-पत्थर से मर्डर:क्राइम-सीन पर मिला हत्यारे का सामान, हत्या के वक्त खेत में घसीटने के निशान का VIDEO रायपुर में एक हत्यारे ने 10 की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। चाकू और पत्थर से मारा है। नाबालिग के शरीर पर चाकू से गोदने और पत्थर से कुचलने के निशान हैं। मर्डर के वक्त खेत में घसीटने के भी निशान मिले हैं। मामला खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर...

Jun 29, 2025 - 19:57
 0  7
हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकी लाश:रथयात्रा के दिन साथियों ने धारदार हथियार से मारा, पुरानी रंजिश में वारदात; 4 संदिग्ध हिरासत में
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रथयात्रा के दिन एक युवक को उसके ही साथियों ने मार डाला। पुरानी रंजिश में 4 दोस्तों ने मिलकर दशरथ वर्मा (22 साल) का हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से इतना मारा कि उसकी जान चली गई। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। 28 जून को पुलिस को सूचना मिली कि मनियारी नदी में कंकालिन मंदिर के पीछे स्थित घाट में युवक की लाश है। जिसे एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। लाश के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे और सीने में 12 से 15 गंभीर चोट के निशान थे। घूमने की बात कहकर घर से निकला था थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव के मुताबिक, दशरथ 27 जून शुक्रवार की शाम दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन मृतक के छोटे भाई संजय वर्मा ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की और घाट से मिले शव की पहचान संजय वर्मा के भाई के रूप में हुई। मामले का खुलासा तब हुआ जब 28 जून शाम को मारपीट के एक अलग मामले में पुलिस ने चार नशेड़ियों को हिरासत में लिया। संदिग्ध से पूछताछ जारी इनमें से एक की मृतक दशरथ से रंजिश थी। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की। एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही 2 अपराध दर्ज है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। ....................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में 10वीं की छात्रा का चाकू-पत्थर से मर्डर:क्राइम-सीन पर मिला हत्यारे का सामान, हत्या के वक्त खेत में घसीटने के निशान का VIDEO रायपुर में एक हत्यारे ने 10 की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। चाकू और पत्थर से मारा है। नाबालिग के शरीर पर चाकू से गोदने और पत्थर से कुचलने के निशान हैं। मर्डर के वक्त खेत में घसीटने के भी निशान मिले हैं। मामला खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations