Raipur Police : फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ : मुख्य आरोपी गोंदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे संलिप्त मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है
ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी
POS एजेंट सिम विक्रेताओं से फर्जी सिम कार्ड खरीद कर म्यूल बैंक अकाउंट संचालन में उपयोग करता था
Raipur News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे संलिप्त मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है
म्यूल बैंक अकाउंट से संबंधित प्रकरण में थाना सिविल लाइन रायपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 104 म्यूल बैंक खाता के विरुद्ध अपराध क्रमांक 44/25 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। विवेचना क्रम में अपराध में संलिप्त म्यूल बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी संबंधित सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सिम कार्ड POS एजेंट, संवर्धक 24 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर म्यूल बैंक अकाउंट के संचालन के लिए सिम क्रेता आरोपी कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू निवासी गोंदिया महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू पिता महेन्द्र कुमार बागड़े उम्र 30 वर्ष पता हलबी टोला, अमोरा, गोंदिया महाराष्ट्र
Published by: AKASH
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें You tube पर सब्सक्राइब करें या फेसबुकपर फॉलो करें. @policedost पर विस्तार से पढ़ें राजधानी की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
What's Your Reaction?


