Bus accident: चलती बस में ड्राइवर को आ गई मिर्गी, कई वाहनों को लिया चपेट में, बाल-बाल बचे यात्री, एक ने दबाया ब्रेक
Bus accident: यात्रियों को लेकर अंबिकापुर आ रही थी बस, मिर्गी आने के बाद बस हो गई अनियंत्रित, हलक में आ गई यात्रियों की जान
शंकरगढ़। बलरामपुर जिले के जोकापाठ से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर आ रही बस के ड्राइवर को रास्ते में मिर्गी आ गई। इससे बस (Bus accident) ने अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े कई वाहनों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि यात्रियों की जान बच गई। इस दौरान बस में सवार एक यात्री ने ब्रेक लगाकर बस रोकी। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हिंदुस्तान बस प्रतिदिन बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकापाठ से अंबिकापुर के लिए चलती है। शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे बस (Bus accident) जोकापाठ से निकली थी। इस दौरान बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे।
बस करीब 11.30 बजे डीपाडीह के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे खड़े कई वाहनों (Bus accident) को चपेट में ले लिया। बस को हिचकोले खाते देख उसमें सवार यात्री भी चीखने-चिल्लाने लगे।
Bus accident: यात्री ने लगाई ब्रेक
बस में सवार एक यात्री हिम्मत दिखाते हुए ड्राइविंग सीट (Bus accident) के पास पहुंचा और सुरक्षित तरीके से ब्रेक लगाकर बस रोक दी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस रुकने के बाद यात्रियों की जान में जान आई। वहीं बस रुकने के बाद ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया।
What's Your Reaction?


