PM आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ़्तार, जानें पूरा मामला
PM Awas Yojana: रायपुर में प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देकर गरीबों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देकर गरीबों से ठगी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ितों ने राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक, देवपुरी निवासी प्रफुल्ल बंजारी से वर्ष 2022 में एन. जिल्लैया उर्फ एन.जीतू ने नगर निगम में अफसरों से दोस्ती बातकर उन्हें पीएम आवास दिलाने का झांसा दिया।
इसके एवज में उनसे दो लाख रुपए ले लिया। रकम लेने के बाद उन्हें पीएम आवास नहीं दिलाया। आरोपी ने प्रफुल्ल के अलावा और कई लोगों से इसी तरह पैसा लिया था। किसी को आवास नहीं दिलाया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जीतू के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने राजू को गिरतार कर लिया है।
PM Awas Yojana: बड़ा रैकेट शामिल
पीएम आवास के नाम पर गरीबों से ठगी करने के इस खेल में कई लोग शामिल हैं। आरोपी राजू की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी असरफ रजा को भी गिरतार किया है। मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की गिरत में दोनों आरोपी।
What's Your Reaction?


