Raipur Video: रायपुर की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ा पुलिस अधिग्रहित वाहन, देखें वीडियो

रायपुर की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के पुलिस अधिग्रहित वाहन देखे जाने से लोगों में सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह सुरक्षा में चूक है या कोई विशेष ऑपरेशन का हिस्सा? जानिए पूरी खबर और देखें वायरल वीडियो।

Aug 1, 2025 - 16:20
 0  4

Raipur News। Raipur Video : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, सड़को पर एक ऐसा वाहन को देखा गया जिसके पीछे लिखा था “पुलिस अधिग्रहित वाहन” और सड़क पर बड़े फर्राटेदार दौड़ रहा था. लेकिन उस वाहन के पीछे र नंबर प्लेट नहीं थी। उसकी जगह बड़े अक्षरों में लिखा था – “पुलिस अधिग्रहित वाहन”। इसे देखकर आम लोगों में सवाल उठने लगे कि आखिर ये गाड़ी किसकी है और क्या ऐसे वाहन ट्रैफिक नियमों से ऊपर हैं?

 ट्रैफिक नियमों के हिसाब से किसी भी गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है। लेकिन “पुलिस अधिग्रहित वाहन” के नाम पर कुछ गाड़ियां बिना नंबर के सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे यह शक पैदा होता है कि क्या यह नियम तोड़ने जैसा है या फिर पुलिस को ऐसा करने का अधिकार मिला हुआ है।

 कानून जानने वालों के मुताबिक, कई बार पुलिस किसी केस की जांच, अपराधियों की तलाश या सीक्रेट ऑपरेशन के लिए निजी वाहनों को कुछ समय के लिए अपने कब्जे में लेती है। उस दौरान वाहन पर अधिग्रहित का बोर्ड लगा दिया जाता है। हालांकि, ऐसे वाहन भी पूरी तरह कानून के दायरे में आते हैं। इनमें या तो अस्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए या फिर अधिग्रहण की वजह और मंजूरी से जुड़े दस्तावेज मौजूद होने चाहिए। ऐसे बड़ा सवाल ये उठता हैं की क्या बिना नंबर प्लेट के सड़क पर पुलिस की गाड़ी घूमना किस हद तक उचित हैं. क्या इनको ऐसा करने का अधिकार प्राप्त हैं ?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations