News: इस दिग्गज नेता ने पूछा, छत्तीसगढ़ में शाह का घर है या ससुराल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या शाह का यहां घर है या फिर ससुराल।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या शाह का यहां घर है या फिर ससुराल। उन्होंने कहा कि शाह बार-बार आपके हालात देखने को कोई नहीं आते हैं, बल्कि यह देखने आ रहे कि कोयला, स्टील और आयरन कहां है। आपको मजबूती के साथ लड़ना होगा। हमारी सरकार ने इन सभी को सुरक्षित रखने का काम किया था। सभा के दौरान कांग्रेस में शक्ति-प्रदर्शन का भी दौर चला।
What's Your Reaction?


