Naxalites Arrested: नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुतुल में 2 महिला नक्सली हुए गिरफ्तार, जानें कौन है ये?

Naxalites Arrested: संयुक्त नक्सल अभियान के दौरान कुतुल एलओएस (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड) से जुड़ी दो सक्रिय महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

Jul 10, 2025 - 12:36
 0  3
Naxalites Arrested: नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुतुल में 2 महिला नक्सली हुए गिरफ्तार, जानें कौन है ये?

Naxalites Arrested: नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडतामरका-धुरबेडा जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली, जब संयुक्त नक्सल अभियान के दौरान कुतुल एलओएस (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड) से जुड़ी दो सक्रिय महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 12 बोर बीजीएल लॉचर, टिफिन बम, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

न्यायालय में पेशी और जेल दाख़लि: गिरफ्तार दोनों महिला नक्सलियों को कोहकामेटा थाना में विधिवत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Naxalites Arrested: हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक – 1 नग, बीजीएल बम (छोटा) – 2 नग, टिफिन बम – 1 नग, डेटोनेटर – 1 नग, पेंसिल सेल – 24 नग बरामद किए गए।

पकड़ी गई महिलाओं की पहचान इस प्रकार की गई है

पारो हपका पिता स्व. कोपा, उम्र 25 वर्ष, निवासी – घोटूम, थाना भैरमगढ़, सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी पिता कुम्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी – मंडोड़ा, थाना कोहकामेटा, प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कुतुल एलओएस में सक्रिय नक्सली नेताओं सतीश, दीपक, सुखलाल जुर्री, विमला, रनीत, पंडी उर्फ दिनेश, वैश, सीमा, लिंगे उर्फ अंजू और मासे के साथ मिलकर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीकार की।

उन्होंने यह भी बताया कि 25 जून को आदिंगपार-धुरबेडा जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ के दौरान उनके दो साथी सीमा और लिंगे उर्फ अंजू मारे गए थे। इसके बाद वे दोनों टीम से अलग होकर कोडतामरका के जंगल में छिप गई थीं।

संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार की डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने 6 जुलाई को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के जंगलों में ऑपरेशन चलाया। टीम को कोडतामरका और धुरबेडा के जंगल में गश्त के दौरान दो संदिग्ध महिलाएं भागते हुए दिखीं, जिन्हें डीआरजी महिला कमांडो द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations