Pharmacy Counseling: अगस्त में शुरू हो सकती है फार्मेसी की काउंसलिंग, इन सात नए कॉलेजों को अब तक नहीं मिली मान्यता

Pharmacy Counseling: फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की शुरुआत जुलाई में हो जाया करती थी, लेकिन इस बार इसका आगाज जुलाई में मुश्किल लग रहा है।

Jul 10, 2025 - 12:36
 0  6
Pharmacy Counseling: अगस्त में शुरू हो सकती है फार्मेसी की काउंसलिंग, इन सात नए कॉलेजों को अब तक नहीं मिली मान्यता

Pharmacy Counseling: इस साल फार्मेसी कॉलेजों की काउंसलिंग में विलंब हो सकता है। संभवता: इस साल काउंसलिंग अगस्त में शुरू हो सकती है, क्योंकि अभी तक प्रदेश के किसी फार्मेसी कॉलेज को मान्यता नहीं मिली है। दरअसल, फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया पीसीआई खुद ही विवादों में घिरा हुआ है।

पीसीआई के अध्यक्ष मोंटू पटेल के घर पर पड़े सीबीआई के छापे का असर छत्तीसगढ़ सहित देशभर के फार्मेसी कॉलेजों पर दिख रहा है। आम तौर पर फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की शुरुआत जुलाई में हो जाया करती थी, लेकिन इस बार इसका आगाज जुलाई में मुश्किल लग रहा है। फिलहाल, प्रदेशभर के फार्मेसी कॉलेज पीसीआई से मान्यता का इंतजार कर रहे हैं।

सात नए फार्मेसी कॉलेज

एम. फार्मा में नया विषय – फार्मेसी कॉलेजों ने मास्टर ऑफ फार्मेसी यानी एम.फार्मा में नए कोर्स के लिए आवेदन किया है। प्रत्येक एमफार्मा कोर्स के लिए 15 सीटों की अनुमति मांगी गई है। इसमें फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मेकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स और क्वालिटी अस्योरेंस जैसे कोर्स शामिल किए जा सकते हैं।

इंजीनियरिंग का दूसरा राउंड शुरू

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग का आगाज हो गया है। पहले राउंड में भिलाई के कॉलेजों की करीब 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन हो गए हैं, जबकि प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों का हाल बेहाल है। इंजीनियरिंग के करंट ट्रेंड के हिसाब से भिलाई के चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेजों में ही अलॉटमेंट का सर्वाधिक एडमिशन हुआ हैं।

इनके बाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों का नंबर आ रहा है, जिसमें 60 फीसदी एडमिशन हो गए हैं, और अब जीईसी संभवत: दूसरे चरण में शेष बची सीटों को भर लेंगे।

पंजीयन का आज आखिरी दिन

इंजीनियरिंग की काउंसलिंग का दूसरा राउंड ८ जुलाई से शुरू हो चुका है। गुरुवार 10 जुलाई सेकंड राउंड पंजीयन का आखिरी दिन है। इसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग 13 जुलाई को मेरिट सूची जारी कर देगा। इसमें 14 जुलाई तक दावा-आपत्ति मांगी गई है। डीटीई ने 16 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग के तहत सीट आवंटित हो जाएगी। जिन विद्यार्थियों को सीटें मिलेंगे, उन्हें 17 से 20 जुलाई के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा।

सात नए कॉलेजों को मान्यता का इंतजार

आयुष कॉलेज ऑफ फार्मेसी बिलासपुर डी फार्मा – 100

संदीपनी फार्मेसी बी फार्मा – 100 डी फार्मा – 60

इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नो. गरियाबंद बी फार्मा – 100 डी फार्मा – 60

मेनोनाइट क्रिश्चन फार्मेसी कॉलेज धमतरी डी फार्मा – 60

अपार कॉलेज ऑफ फार्मेसी जशपुर डी. फार्मा – 100

सूर्या कॉलेज जांजगिर चांपा डी फार्मा – 60

एसआर फार्मेसी कॉलेज दुर्ग डी फार्मा – 60

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations