Neet UG: मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए दाखिले की दौड़ शुरू

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने छत्तीसगढ़ के सभी 10 मेडिकल कॉलेजों को नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दे दी है। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 1430 सीटें हैं। सिम्स बिलासपुर में पिछले साल की तरह 30 सीटें कम कर दी गई हैं।

Jul 14, 2025 - 07:02
 0  2
Neet UG: मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए दाखिले की दौड़ शुरू

निजी कॉलेजाें की मान्यता का इंतजार

निजी कॉलेजाें की मान्यता का इंतजार किया जा रहा है। 5 निजी कॉलेजों में 700 सीटें हैं। सीबीआई रेड के बाद रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में इस साल जीरो ईयर हो सकता है। इससे प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटें घट जाएंगी। पिछले साल तक एमबीबीएस की 2130 सीटें थीं। हालांकि निजी कॉलेजों ने 150 से 250 सीटें करने का आवेदन दिया था। एनएमसी का निरीक्षण भी हो चुका है। ऐसे में कुछ सीटें बढ़ने की भी संभावना है।

सीटें नए सत्र के लिए रिनुअल

एनएमसी ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, महासमुंद, अंबिकापुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर व जगदलपुर कॉलेजों की सीटें नए सत्र के लिए रिनुअल कर दिया है। इससे चिकित्सा शिक्षा विभाग को बड़ी राहत मिली है। दरअसल जून में हुई मीटिंग में एनएमसी ने रायपुर को छोड़कर सभी कॉलेजों को रेड जोन में डाल दिया था। यही नहीं उन्होंने सीटें कम करने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि सरकारी कॉलेजों की चेतावनी आई-गई बात की तरह है।

सबसे बड़ी समस्या फैकल्टी की कमी

कमियों के बावजूद कॉलेजों को मान्यता मिलती रही है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। जानकारों का कहना है कि कॉलेजों में सबसे बड़ी समस्या फैकल्टी की कमी है। इसे दूर करना जरूरी है, लेकिन डॉक्टर कहां से लाएंगे, ये भी बड़ी चुनौती है। एनएमसी ने तीन माह में बताई गई कमियों को दूर करने की गारंटी पर कॉलेजों को मान्यता दी है। हर साल यही परंपरा भी रहती है।

ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग 21 से, स्टेट की 30 से

ऑल इंडिया कोटे में प्रवेश के लिए दिल्ली से 21 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। वहीं स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय शेड्यूल जारी करेगा। इस साल 1 सितंबर से नया सेशन शुरू होगा। वहीं एडमिशन की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर होगी। इसके पहले तीन राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी होगी। इसलिए सेशन पहले सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इस बार भी चार राउंड की काउंसलिंग होगी। स्ट्रे वेंकसी राउंड आखिर में होगा।

किस कॉलेज में कितनी सीटें

कॉलेज सीटें
रायपुर 230
बिलासपुर 150
रायगढ़ 100
कोरबा 125
अंबिकापुर 125
महासमुंद 125
कांकेर 125
राजनांदगांव 125
दुर्ग 200
जगदलपुर 125
कुल 1430

नए सत्र के लिए मान्यता दी

प्रदेश के सभी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को नए सत्र के लिए मान्यता दी गई है। एनएमसी की बताई गई कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। काउंसलिंग का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।
डॉ. यूएस पैकरा, डीएमई छग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow