Photo Gallery: दो दिन में 399 नवोदित खिलाडिय़ों ने गेंद और बल्ले से दिखाया हुनर
जिला क्रिकेट संघ की ओर से रायपुर जिले के विभिन्न आयु वर्गों की टीमों का गठन किया जाना है। इसके लिए 18 जुलाई तक चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया है। पहले दो दिन 11, 12 जुलाई को अंडर-14 आयु वर्ग के नवोदित खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया गया, जिसमें रायपुर संभाग के करीब 399 खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाया।
जिला क्रिकेट संघ की ओर से रायपुर जिले के विभिन्न आयु वर्गों की टीमों का गठन किया जाना है। इसके लिए 18 जुलाई तक चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया है। पहले दो दिन 11, 12 जुलाई को अंडर-14 आयु वर्ग के नवोदित खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया गया, जिसमें रायपुर संभाग के करीब 399 खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाया। आरडीसीए मैदान में आयोजित चयन स्पर्धा में पहले दिन 185 और दूसरे दिन 214 गेंदबाज व बल्लेबाजों का ट्रायल लिया गया। चयनकर्ताओं ने तेज और स्पिन गेंदबाजों को विभाजित कर अलग-अलग ट्रॉयल लिया। वहीं, सलामी और मध्यक्रम बल्लेबाजों को भी अलग-अलग परखा। कुल 6 स्लॉट में खिलाडिय़ों की प्रतिभा को चयनकर्ताओं ने जांचा व परखा।




What's Your Reaction?


