छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गरज-चमक, आंधी तूफान और तेज बारिश से लोगों को राहत मिली है।बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है।वही अगले एक सप्ताह तक सरगुजा जिलों में मध्यम वर्षा जारी रहने के आसार है।हालांकि इस बीच अनेक क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं।बता दें कि शनिवार को कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और नदियां उफान पर आ गईं।Rain Alert: रविवार को भी कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग ने भी लोगों से इस दौरान सतर्क रहने को कहा है।