CG Monsoon Session: खाद की किल्लत से किसान दुखी हैं… नेता प्रतिपक्ष ने सदन में कही ये बात, जमकर हुआ हंगामा

CG Monsoon Session: नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर स्थगन पर मंत्री ने इस पर स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के स्थगन को अग्राह्य करने पर वेल में आकर कांग्रेस के विधायकों की जमकर नारेबाजी की...

Jul 15, 2025 - 07:19
 0  4
CG Monsoon Session: खाद की किल्लत से किसान दुखी हैं… नेता प्रतिपक्ष ने सदन में कही ये बात, जमकर हुआ हंगामा

CG Monsoon Session: विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन खाद की किल्लत को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। शून्यकाल के दौरान नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने खाद-बीज का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर स्थगन पर मंत्री ने इस पर स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के स्थगन को अग्राह्य करने पर वेल में आकर कांग्रेस के विधायकों की जमकर नारेबाजी की। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।

CG Monsoon Session: पूरे राज्य में खाद की भारी किल्लत

स्थगन की सूचना देते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि पूरे राज्य (CG News ) में खाद की भारी किल्लत है। किसान इससे दुखी हैं, आक्रोशित हैं। इस पर स्थगन स्वीकार कर चर्चा कराई जाए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद संकट से किसान हलाकान है। सरकार खाद उपलब्ध कराने में नाकाम है। किसान बाहर बाजार से दोगुने भाव मे खाद खरीदने में मजबूर हैं।

CG Monsoon Session , Congress Protest

सत्तापक्ष ने दिया जवाब

कांग्रेस के सवाल पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए जागरूक कर रहे हैं, वैकल्पिक खाद के उपयोग की भी जानकारी प्रशिक्षण के जरिए दी गई। फास्फेटिक खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई, इसलिए हमने बहुत पहले से वैकल्पिक व्यवस्था की। नैनो उर्वरकों के उपयोग की अनुशंसा की गई है। बड़ी तादाद में इसका भंडारण भी किया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow