एक उम्मीद 'धरती आबा' अभियान, बदलेगी 479 आदिवासी गांवों की तस्वीर
Korba News: आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कशेर ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि जिले के 479 जनजाति बाहुल्य ग्रामों का इस योजना के लिए चयन किया गया है. विभाग ने उन गांवों की पहचान की है, जहां विकास की सबसे ज्यादा जरूरत है. यह अभियान इन गांवों की तस्वीर बदल देगा.
What's Your Reaction?


