Raipur Police ने सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन का किया सम्मान
Raipur Police सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने सम्मान किया। सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील की।

Raipur News : रायपुर पुलिस द्वारा एक प्रेरणादायक पहल के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जान बचाने वाले 13 नेकदिल नागरिकों को सम्मानित किया गया। ये सभी गुड सेमेरिटन (Good Samaritan) ऐसे आम लोग हैं जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के घायल व्यक्तियों की मदद की और उन्हें समय पर अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई। एसएसपी रायपुर लाल उम्मेद सिंह ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और समाज को मानवता की मिसाल पेश करने के लिए धन्यवाद दिया। यह पहल आम जनता को सड़क हादसों में मदद के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
समाज में मानवता और साहस की मिसाल पेश करने वाले इन लोगों की सराहना की गई।
What's Your Reaction?






