झारखंड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले रायपुर पुलिस की साइबर एवं क्राइम ब्रांच की टीम!
जघन्य दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी एवं दर्जनों राज्यों में घूम - घूम कर बाजारो से मोबाइल फोन चोरी कर रकम ट्रांसफर करने वाले झारखंड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले रायपुर पुलिस की साइबर एवं क्राइम ब्रांच की टीम!

Raipur News : रायपुर पुलिस की साइबर एवं क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी संगठित तरीके से साइबर ठगी में लिप्त थे और देशभर के लोगों को विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से ठग रहे थे। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल साक्ष्यों और ठोस सूचना के आधार पर इनकी लोकेशन ट्रेस की और झारखंड में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को न्याय मिलेगा, बल्कि साइबर अपराधियों के मनोबल पर भी करारा प्रहार हुआ है। यह अभियान साइबर क्राइम के खिलाफ रायपुर पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है।
What's Your Reaction?






