रायपुर पुलिस SSP लाल उम्मेद सिंह ने सख्त निर्देश जारी – पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य
रायपुर एसएसपी उमेद लाल सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। नए निर्देशों के तहत अब ड्यूटी पर हो या ऑफ-ड्यूटी, सभी पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।
पुलिस वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य, नहीं तो भरना होगा ₹1000 का जुर्माना, आदेश जारी…
Raipur News। राजधानी में पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर SSP उमेद लाल सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब से सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी यदि ड्यूटी या निजी कार्य के दौरान दुपहिया वाहन का उपयोग करते हैं, तो उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा।
SSP द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, कोई भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट वाहन चलाते पाया गया तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी और यह सजा उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाएगी।
इस निर्देश का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को आम जनता के लिए एक आदर्श उदाहरण बनाना और सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता दर्शाना है। SSP ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर हैं और कानून की शुरुआत खुद पुलिस बल से होनी चाहिए। पुलिस विभाग ने आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी थानों और शाखाओं को निर्देशित कर दिया है।
SSP लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि “पुलिस विभाग न केवल कानून का पालन कराता है, बल्कि स्वयं भी आचरण में अनुशासन एवं उदाहरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरण का नियमित उपयोग हमारे जीवन की रक्षा कर सकता है, इसलिए यह अब प्रत्येक पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं के लिए यह सुरक्षा कवच अपनाए।
What's Your Reaction?


