Raipur-Jabalpur Express Train: रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, 8 घंटे का होगा सफर, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री साय

Raipur-Jabalpur Express Train: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Aug 4, 2025 - 07:54
 0  3
Raipur-Jabalpur Express Train: रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, 8 घंटे का होगा सफर, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री साय

Raipur-Jabalpur Express Train: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गुजरात के भावनगर में आयोजित समारोह से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित थे। समारोह में रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का एवं भावनगर से शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल और डबल इंजन की सरकार के चलते रविवार से नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़ को रायपुर-जबलपुर लाइन की सौगात मिली है। एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल का बजट 21 गुना बढ़ा है और इस साल 6900 करोड़ की राशि मिली है। 47 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं। जो रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

32 रेलवे स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही पूरा कायाकल्प जा रहा है। हमारा बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद से पीड़ित और वहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है। रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना सहित अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं भी हमारे छत्तीसगढ़ को मिली है।

8 घंटे में रायपुर से जबलपुर का सफर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, यह रेलसेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बीच बेहतर संपर्क का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी रायपुर से जबलपुर तक 410 किमी 8 घंटे में तय करेगी। डॉ. सिंह ने कहा, प्रदेश के यात्री अब सुगमता के साथ गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर पाएंगे।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरुण प्रकाश, डीआरएम रायपुर दयानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow