गिरफ्तारी से बचने पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अग्रिम जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

Supreme Court News: शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटाले सहित अन्य मामलों में नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Aug 4, 2025 - 07:54
 0  2
गिरफ्तारी से बचने पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अग्रिम जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

Supreme Court News: शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटाले सहित अन्य मामलों में नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी।

बघेल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है। याचिका में पूर्व सीएम बघेल ने मांग की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए। जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में उल्लेख किया कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के तहत की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। आशंका जताई है कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक प्रतिशोध के तहत गिरफ्तारी की कार्रवाई कर सकती हैं।

चैतन्य की जमानत पर भी सुनवाई

पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की दाखिल जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। चैतन्य की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि न तो उनका नाम ईडी की एफआईआर में है और न ही किसी के बयान में, इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow