साड़ी बदली...सलवार काटी तब परीक्षा केंद्र में मिली एंट्री, प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा 2025 में ड्रेस कोड नियमों से परीक्षार्थी हुए परेशान

व्यापम की ओर से आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा (Laboratory Attendant Exam 2025) में ड्रेस कोड के कड़े नियमों ने परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ा दी। किसी को सलवार काटनी पड़ी, किसी को साड़ी बदलनी पड़ी, तो कुछ को बालियां उतारनी पड़ीं। काले कपड़े या तय ड्रेस कोड से अलग पहनावा होने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित भी रह गए।

Aug 5, 2025 - 08:32
 0  4
साड़ी बदली...सलवार काटी तब परीक्षा केंद्र में मिली एंट्री, प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा 2025 में ड्रेस कोड नियमों से परीक्षार्थी हुए परेशान
व्यापम की ओर से आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा (Laboratory Attendant Exam 2025) में ड्रेस कोड के कड़े नियमों ने परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ा दी। किसी को सलवार काटनी पड़ी, किसी को साड़ी बदलनी पड़ी, तो कुछ को बालियां उतारनी पड़ीं। काले कपड़े या तय ड्रेस कोड से अलग पहनावा होने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित भी रह गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow