Raipur News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निवेश पर बड़ा रिटर्न दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। निवेशकों को सतर्क रहने की अपील।

ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत कार्यवाही
Raipur News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर रेंज साइबर थाना को जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है
आरोपी से जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 57 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है
प्रार्थी विकास लाहोटी पिता मोतीलाल लाहोटी पता जयश्री विहार पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में पंजीबद्ध कराई थी, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/24 धारा 420,34 भादवि दिनांक 24/6/24 को पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया था निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। राजस्थान निवासी प्रदीप जैन द्वारा पता बदल बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 57 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी को दिनांक 07/08/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
प्रदीप जैन पिता हस्तीमल जैन उम्र 48 वर्ष पता मानसरोवर कॉलोनी, जयपुर राजस्थान
What's Your Reaction?






