नया रायपुर क्षेत्र में मुरुम के अवैध खनन पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर पुलिस ने नया रायपुर क्षेत्र में मुरुम के अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई पर्यावरण और राजस्व हानि को ध्यान में रखते हुए की गई। पुलिस अब खनन माफिया की तलाश में जुटी है।

Aug 7, 2025 - 18:20
 0  24
नया रायपुर क्षेत्र में मुरुम के अवैध खनन पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
RAIPUR POLICE

Raipur News : नया रायपुर क्षेत्र में लगातार अवैध मुरुम खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसे लेकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन में नवा रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर चल रेह रेह अवैध मुरुम खनन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई है।
6 - 7 अगस्त की रात को सत्य साइ अस्पताल के पीछे स्थित जमीन में अवैध खनन की सूचना मुखबीर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इसके बाद, नवा रायपुर के अतिरिक् पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में और NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा के साथ एक विशेष टीम गठित की गई।

विशेष टीम के वहां पर पहुंचने से अवैध खनन में लिप्त ड्राइवर और चालक सब गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके पर से कुल 7 जेसीबी और 11 हाईवा तथा एक ट्रैक्टर की जप्ती की गई है।

मामले में ज्ञात हुआ कि अवैध खनन माफियाओं द्वारा लगातार क्षेत्र की सरकारी जमीन को खोदकर करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया जा रहा था, इसलिए विशेष अभियान चलाकर उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मंदिर हसौद की टीम थानाप्रभारी सिद्धेश्वर सिंह तथा एनआरडीए की टीम का विशेष योगदान रहा.नया रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पे ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

  • अवैध खनन के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
  • नया रायपुर क्षेत्र में मुरुम खनन करने वालों पर की गई कार्यवाही।
  • कुल 7 JCB और 11 हाईवा जप्त।
  • अवैध खनन माफियाओं द्वारा NRDA क्षेत्र में करोड़ों की जमीन को खोदकर किया जा रहा था भारी नुकसान।
  • रायपुर पुलिस और NRDA की संयुक्त कार्यवाही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations