मनेंद्रगढ़ में कांग्रेसी पार्षदों ने CMO से की मुलाकात:ट्रैफिक व्यवस्था और जल आपूर्ति को लेकर की शिकायत, सामान्य सभा की बैठक बुलाने का आश्वासन
मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष प्रजापति ने कई गंभीर मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही हैं। सब्जी विक्रेता सड़कों पर अपनी दुकानें लगा रहे हैं। इससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। कई वार्डों में नियमित जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मोहल्लों में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। जल्द ही सामान्य सभा बुलाने का आश्वासन इसके अलावा स्ट्रीट लाइट कब से बंद है, बरसात के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पार्षदों की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जल्द ही सामान्य सभा बुलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सामान्य सभा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षद शामिल होंगे। सभा में इन समस्याओं के समाधान के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी।
What's Your Reaction?


