धमतरी में दो अलग-अलग हादसे में 3 घायल:ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, माल वाहक वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मारा
छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। सिटी कोतवाली और भखारा थाना क्षेत्र में हुई इन दुर्घटनाओं में एक ट्रक और एक चार पहिया ऑटो शामिल थे। पहली दुर्घटना में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक खेत में जा उतरी। हादसे में तामेश्वर रात्रे (27) और तोरण साहू (34) घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। नशे में धुत ड्राइवर ने साइकिल सवार को टक्कर मारी दूसरी दुर्घटना गोकुलपुर के भटगांव रोड पर हुई। नशे में धुत माल वाहक वाहन के ड्राइवर ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल दो टुकड़ों में बंट गई। इतना ही नहीं साइकिल को टक्कर मारने के बाद वाहन बिजली के खंभे से टकराया गया। इस हादसे में साइकिल सवार शख्स घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। भखारा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
What's Your Reaction?


