CG News: एक क्लास रूम में दो कक्षाएं और हेड मास्टर का ऑफिस भी, 60 साल पुराना सरकारी स्कूल में सुविधाएं शून्य

CG News: रायपुर के कटोरा तालाब स्थित संत कंवरराम स्कूल में एक ही क्लास रूम में दो कक्षाएं संचालित हो रही हैं साथ ही हेड मास्टर का ऑफिस भी उसी क्लास रूम में है।

Aug 21, 2025 - 12:42
 0  4
CG News: एक क्लास रूम में दो कक्षाएं और हेड मास्टर का ऑफिस भी, 60 साल पुराना सरकारी स्कूल में सुविधाएं शून्य

CG News: सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी किसी से छिपी नहीं है। हर साल करोड़ों रुपए स्कूलों की सुविधाओं के मद में खर्च करने के बाद भी व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कछुआ चाल बरकरार है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात छोड़ दीजिए राजधानी के स्कूलों की स्थिति दयनीय है। रायपुर के कटोरा तालाब स्थित संत कंवरराम स्कूल में एक ही क्लास रूम में दो कक्षाएं संचालित हो रही हैं साथ ही हेड मास्टर का ऑफिस भी उसी क्लास रूम में है। यहां पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी एक साथ पढ़ते हैं। स्कूल में चार ही क्लास रूम हैं। जिसमें पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं क्लास संचालित होती है। यह स्कूल 60 साल सेे ज्यादा पुराना है। जहां अभी विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।

एक ही क्लासरूम में दो कक्षाएं संचालित होने पर छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए कई समस्याएं होती हैं। इससे छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि दो अलग अलग कक्षाओं को पढ़ाने के दौरान शिक्षक का ध्यान विभाजित हो जाता है और छात्रों के लिए ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है। इससे छात्रों के लिए सीखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के दावे कागजों में ही नजर आ रहे हैं।

बारिश होती है तो पानी टपकता, रखनी पड़ती है बाल्टी: स्कूल को डिस्मेंटल करने के लिए एक साल पहले ही आदेेश जारी किया गया था, लेकिन अभी तक स्कूल को डिस्मेंटल नहीं किया गया है। स्थिति ऐसी है कि स्कूल की छत लोहे की चादर से बनी है। जहां गर्मी के दौरान कक्षा में बैठने पर हर किसी के लिए बहुत तकलीफदेह होता है। वहीं लोहे की चादर भी टूट गई है इस कारण जब भी बारिश होती है पानी टपकने लगता है जिससे बचने के लिए बाल्टियां रखनी पड़ती हैं। वहीं दीवार ही हालत खराब है साथ ही फर्श खराब हालत में है और दरारों को रेत से भरा गया है।

अभी दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित: गंगानगर स्थित प्राइमरी स्कूल में पांच कक्षाएं लगती हैं, लेकिन यहां ग्राउंड में दो कक्षा जिसमें एक में ऑफिस है और पहले फ्लोर में दो क्लास रूम हैं। यहां के जर्जर भवन को कुछ माह पहले ही तोड़ा गया है। जिसके कारण अभी दो शिफ्ट में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। सुबह पहली, दूसरी और तीसरी कक्षाएं लगती हैं और दूसरे शिफ्ट में चौथी और पांचवीं की क्लास लगती है।

लेटलतीफी की भेंट चढ़ा अतिरिक्त कक्ष

स्कूल परिसर के अंदर अभी एक और भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जानकारों ने बताया कि इसे कई साल से बनाया जा रहा है, लेकिन बीच में ठेकेदार ने पैसे न होने के कारण काम बंद कर दिया था। काम फिर से शुरू हुआ है। अभी भवन बनकर तैयार होने की स्थिति में है, लेकिन अभी भी उसे पूरा होने में काफी समय लगेगा। कुछ शिक्षकों ने बताया कि भवन बन जाने के बाद स्कूल उसी में शिफ्ट किया जाएगा और फिर पुराने भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations