ट्रक के अचानक टर्न लेते ही पीछे से टकराई बाइक:बालोद में एक की मौत, दूसरा गंभीर;सड़क किनारे तड़पते रहे युवक,एंबुलेंस का करते रहे इंतजार
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। डौंडीलोहारा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने मेटाडोर के अचानक टर्न लेने से पीछे से आ रही बाइक उससे जा टकराई। हादसे में बाइक सवार संबलपुर निवासी हुसू जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेवा राम तारम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल सड़क किनारे तड़पते रहे। लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ खड़े होकर देखते रहे। किसी ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया। परिजनों के अनुसार, हादसे की जगह से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल मौजूद था, लेकिन समय पर कोई मदद नहीं मिल सकी। वहीं, 108 एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में भी आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। डौंडीलोहारा से संबलपुर लौट रहे थे दोनों युवक डौंडीलोहारा पुलिस के अनुसार, मृतक हुसू जोशी अपने साथी रेवा राम तराम के साथ डौंडीलोहारा से सामान खरीदकर गांव संबलपुर लौट रहा था। लौटते समय, रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास आगे चल रही मेटाडोर के अचानक मुड़ने पर उनकी बाइक उसके पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण हुसू जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेवा राम तराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। डौंडीलोहारा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने मेटाडोर के अचानक टर्न लेने से पीछे से आ रही बाइक उससे जा टकराई। हादसे में बाइक सवार संबलपुर निवासी हुसू जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेवा राम तारम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल सड़क किनारे तड़पते रहे। लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ खड़े होकर देखते रहे। किसी ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया। परिजनों के अनुसार, हादसे की जगह से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल मौजूद था, लेकिन समय पर कोई मदद नहीं मिल सकी। वहीं, 108 एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में भी आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। डौंडीलोहारा से संबलपुर लौट रहे थे दोनों युवक डौंडीलोहारा पुलिस के अनुसार, मृतक हुसू जोशी अपने साथी रेवा राम तराम के साथ डौंडीलोहारा से सामान खरीदकर गांव संबलपुर लौट रहा था। लौटते समय, रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास आगे चल रही मेटाडोर के अचानक मुड़ने पर उनकी बाइक उसके पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण हुसू जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेवा राम तराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।