CG News: बांस शिल्पकला से सशक्त होंगे कमार और बसोड परिवार, असम के विशेषज्ञ दे रहे प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ वन विभाग ने विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की है। बारनवापारा में आयोजित बांस शिल्पकला एवं बांस आभूषण निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में कमार और बसोड समुदाय के लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
What's Your Reaction?


