CG News: अवैध रूप से शराब का परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब जब्त कर मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी खबर।

Sep 1, 2025 - 15:14
 0  5
CG News: अवैध रूप से शराब का परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार

Raipur News : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवंवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा  समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी ए.सी.सी.यू. द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

    इसी क्रम में दिनांक 31.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत चंद्रखुरी फ़ार्म के पास दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति अपने पास शराब रखे है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन तथा हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों  ने अपना नाम गणेश यादव एंड प्रीतम यादव निवासी मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर उसमें शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा टीम के सदस्यों को किसी प्रकार को काई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर गुमराह किया जा रहा था। 

    जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब कुल 65 पौवा तथा परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 385/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। 

गिरफ्तार आरोपी -

01. गणेश यादव पिता स्व. सेखराम यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुंगेसर थाना मंदिर हसौद रायपुर।

02. प्रीतम यादव पिता जनक यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम मुंगेसर थाना मंदिर हसौद रायपुर।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations