रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने कहा – “हर परीक्षा धैर्य और परिश्रम की कसौटी” | CGPSC ADI चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान

रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने CGPSC एडीआई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। समारोह में उन्होंने कहा कि हर परीक्षा सिर्फ ज्ञान का नहीं बल्कि धैर्य और परिश्रम का भी इम्तिहान लेती है।

Sep 1, 2025 - 15:47
 0  15
रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने कहा – “हर परीक्षा धैर्य और परिश्रम की कसौटी” | CGPSC ADI चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान

POLICE DOST NEWS : रायपुर • लोकायन भवन में CGPSC एडीआई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा आपके धैर्य और परिश्रम का इम्तिहान लेती है। अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर की गई प्रत्येक मेहनत जीवन के किसी ना किसी चरण में अवश्य काम आती है। एक अभ्यर्थी के रूप में किया गया संघर्ष ही आपके व्यक्तित्व को
निखारता है। बस हिम्मत ना हारें, बड़े सपने देखें, उनके सच होने का भरोसा रखें। डॉ. सिंह ने स्वयं का उदाहरण देकर बताया कि परीक्षा के नतीजों में एक अंक कितना असर डालता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations