BJP चलाएगी सेवा पखवाड़ा अभियान:17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे संगठन के नेता; राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में होने वाले आयोजनों में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसलिए राष्ट्रीय नेता प्रदेश प्रवास पर है। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ भाजपा के पदाधिकारियों की कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री ने दौरान संगठन के पदाधिकारियों को अभियान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उसकी गाइड लाइन का दिशा-निर्देश जारी किए है। इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम को शामिल किया जाएगा। बीजेपी नेताओं के अनुसार सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा। कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का यह एक बड़ा अवसर होगा। छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों और मंडलों में इस अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कार्यशाला प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रारंभ। कार्यशाला में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद हैं।

Sep 3, 2025 - 13:33
 0  4
BJP चलाएगी सेवा पखवाड़ा अभियान:17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे संगठन के नेता; राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में होने वाले आयोजनों में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसलिए राष्ट्रीय नेता प्रदेश प्रवास पर है। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ भाजपा के पदाधिकारियों की कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री ने दौरान संगठन के पदाधिकारियों को अभियान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और उसकी गाइड लाइन का दिशा-निर्देश जारी किए है। इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम को शामिल किया जाएगा। बीजेपी नेताओं के अनुसार सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेगा। कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ने और जनता तक सीधा पहुंचने का यह एक बड़ा अवसर होगा। छत्तीसगढ़ में भी सभी जिलों और मंडलों में इस अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कार्यशाला प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रारंभ। कार्यशाला में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations