गांजा तस्करी करते पकड़ाए 3 युवक:ओडिशा से दुर्ग ले जा रहे थे, महासमुंद में 22 किलो गांजा और कार जब्त
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोमाखान के टेमरी नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 22 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपए आंकी गई है। दरअसल, कोमाखान थाना पुलिस ने सूचना पर ओडिशा पासिंग कार को रोका। कार चालक की पहचान किशन पटेल (47) के रूप में हुई, जो कोटीपदर थाना राजा खरियार का रहने वाला है। कार की डिक्की से गांजा बरामद हुआ। दुर्ग में होनी डिलीवरी पूछताछ में पता चला कि वाहन मालिक धनेश्वर नाग ने किरण नायक से गांजा लेकर दुर्ग के मछली मार्केट में महेश देवार और आनंद देवार को देने का काम सौंपा था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खुर्सीपार, दुर्ग से महेश देवार (40) और उसके दामाद आनंद देवार (22) को भी गिरफ्तार किया। पहले भी मांगा चुका है गांजा दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी किरण नायक से दो-तीन बार गांजा मंगवा चुके हैं, जिसे पुड़िया बनाकर बेचते थे। पुलिस ने महेश से एक हजार रुपए नकद और आनंद से एक मोबाइल जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(बी) के तहत कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?


