रायपुर पुलिस लाइन में हेड-कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:अधिकारियों के प्रताड़ना से जान देने की चर्चा, परिजनों के बयान से स्थिति होगी साफ

राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन में एक हेड-कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ऐसी चर्चा है कि हेड-कांस्टेबल अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आ गया था। जिस वजह से उसने जान दे दी। हालांकि इस बात की पुष्टि परिजनों के बयान के बाद हो पाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक को शराब की लत थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भिजवा दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार 10 से सवा दस बजे की है। पुलिस लाइन में एमटी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आसरे पोरते वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। उसने पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने पेड़ पर लटककर गमछे का फंदा लगाकर अपनी जान दी है। परिजनों के बयान के बाद वजह होगी साफ आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब लाश देखी। तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद लाश को नीचे उतारा। फिर परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि मृतक बीते हफ्ते छुट्टी पर गया था। लेकिन वापस आने के बाद कुछ अधिकारी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी। हालांकि इस बात की पुष्टि जांच के बाद हो पायेगी।

Sep 3, 2025 - 13:33
 0  6
रायपुर पुलिस लाइन में हेड-कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:अधिकारियों के प्रताड़ना से जान देने की चर्चा, परिजनों के बयान से स्थिति होगी साफ
राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन में एक हेड-कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ऐसी चर्चा है कि हेड-कांस्टेबल अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आ गया था। जिस वजह से उसने जान दे दी। हालांकि इस बात की पुष्टि परिजनों के बयान के बाद हो पाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक को शराब की लत थी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भिजवा दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार 10 से सवा दस बजे की है। पुलिस लाइन में एमटी शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आसरे पोरते वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। उसने पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने पेड़ पर लटककर गमछे का फंदा लगाकर अपनी जान दी है। परिजनों के बयान के बाद वजह होगी साफ आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब लाश देखी। तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद लाश को नीचे उतारा। फिर परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि मृतक बीते हफ्ते छुट्टी पर गया था। लेकिन वापस आने के बाद कुछ अधिकारी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद उसने अपनी जान दे दी। हालांकि इस बात की पुष्टि जांच के बाद हो पायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations