GST रिफॉर्म से छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के दाम कम होने से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में 12 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीएसटी रिफॉर्म (GST Reform) से किसानों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। पहले कृषि उपकरणों (Agricultural Equipment) पर अलग-अलग दरें लागू थीं, जिन्हें घटाकर अब केवल प्रतिशत कर दिया गया है। इससे खेती (Farming) में किसानों की लागत कम होगी और उनकी बचत बढ़ेगी। सीएम साय ने कहा कि कृषि उपकरण अब जीएसटी में 5% स्लैब में हैं, जिससे प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ (Direct Benefit) मिलेगा। साथ ही दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के दाम कम होने से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : प्रसंगवश: नेत्रदान पर भ्रांतियां क्यों भारी, महादान परिजनों की जागरुकता से संभव
What's Your Reaction?


