President Droupadi Murmu Visit Raipur अगले दो दिन रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Raipur News : माननीय राष्ट्रपति महोदया, भारत सरकार का दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ रायपुर प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को व्हीव्हीआईपी महोदया का विशेष विमान से सुबह 11:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना आगमन होगा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को संध्या 16:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान माना एयरपोर्ट आवागमन करने वाले यात्रीगण किसी भी प्रकार के असुविधा से बचने के लिए फ्लाईट के निर्धारित समय से 02 घण्टे पूर्व माना विमानतल पहुँचेंगे।
दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक माना विमानतल से यात्रा करने वाले यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए 02 घण्टे पूर्व माना विमानतल पहुँचेंगे एवं वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पुराना टर्मिनल की ओर किया गया है।
दिनाँक 25 अक्टूबर को जाने वाले विमान
(1)इंडिगो 6E 6895
रायपुर-पूणे 11.00बजे
(2)इंडिगो 6E 473
रायपुर-हैदराबाद 11.20 बजे
(3)इंडिगो 6E 7302
रायपुर-प्रयागराज 12.00 बजे
(4) इंडिगो 6E 0406
रायपुर-बैगलोर 12.30 बजे
दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को 17:00 बजे से 19.00 बजे तक फ्लाईट में आवागमन करने वाले यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए 02 घण्टे पूर्व माना विमानतल एवं वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पुराना टर्मिनल की ओर किया गया है।
दिनाँक 26 अक्टूबर को आने वाला विमान
(1)इंडिगो 6E 2723 मुंबई-रायपुर 17.05 बजे
(2) इंडिगो 6E 7795 जगदलपुर-रायपुर 17.25 बजे
(3) इंडिगो 6E 417 कोलकाता-रायपुर 18.00बजे
(4) इंडिगो 6E 813 इंदौर-रायपुर 18.15 बजे
(5) इंडिगो 6E 2092/262P दिल्ली-रायपुर 18.20 बजे
दिनाँक 26 अक्टूबर को जाने वाले विमान
(1) इंडिगो 6E 5191 रायपुर-मुंबई 17.35 बजे
(2) इंडिगो 6E 7795 रायपुर-दिल्ली 17.55 बजे
(3) इंडिगो 6E 801 रायपुर-कोलकाता 18.30बजे
(4) इंडिगो 6E 885 रायपुर-गोवा 18.45 बजे
(5) इंडिगो 6E 2362 रायपुर-दिल्ली 19.00 बजे
What's Your Reaction?


