रामानुजगंज: जन संसाधन विभाग की लापरवाही से बढ़ा बाढ़ का खतरा, एनीकट के 3 गेट नहीं खोले
बलरामपुर रामानुजगंज नगर में लगातार हो रही बारिश के बीच जन संसाधन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। कन्हर नदी पर बने एनीकट के छह में से केवल तीन गेट ही बरसात में खोले गए हैं, जबकि बाकी तीन गेट अब तक बंद हैं।
What's Your Reaction?


