आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं जशपुर की सविता... बकरी पालन से कमा रहीं हजारों
Goat Rearing Business: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की सविता रजक ने साबित कर दिया कि हिम्मत और सही अवसर मिल जाए तो कोई भी महिला अपने परिवार की तकदीर बदल सकती है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सविता ने महिला ग्राम संगठन और सरकारी योजनाओं की मदद से बकरी पालन शुरू किया और आज हर महीने लगभग 10 हजार रुपए की आय से अपने परिवार को खुशहाल बना रही हैं.
What's Your Reaction?


