त्योहारों की तैयारी को लेकर आईजी रायपुर रेंज की समीक्षा: पिछले अनुभवों से सीखते हुए दिए निर्देश
आगामी त्यौहार, वीवीआईपी प्रवास और कानून व्यवस्था ड्यूटी के मद्देनज़र पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पिछले त्यौहारों की सफल पुलिसिंग से लर्निंग लेकर इस बार की तैयारियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
Raipur News : आगामी त्यौहार ,वीवीआई प्रवास एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, रायपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की ली गई बड़ी बैठक
पिछले त्यौहारों के सफल पुलिसिंग से लर्निंग लेशन लेकर आगे त्योहारों की तैयारी के दिये निर्देश
आज दिनांक 11.10.25 को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहें।
उक्त बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा गणेशोत्सव एवं दुर्गोत्सव के दौरान रायपुर पुलिस के कार्यप्रणाली की प्रशांसा करते हुए आगामी दिवाली एवं मातर त्यौहार एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में भी उसी प्रकार प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ’’निश्चय अभियान’’ के तहत नशे का व्यापार करने वालो के विरूद्ध भी लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है।
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन तथा कानून व्यवस्था ड्यूटी के मद्देनजर विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए अपराधिक तत्वों, चाकूबाजों तथा अपराधियों पर नकेल कसने तथा अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने - अपने थाना क्षेत्रों के चाकुबाजों, सहित अपराधिक तत्वों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ आवश्कयता अनुरूप बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके साथ ही लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने तथा लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने सहित वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
What's Your Reaction?


