रायगढ़ में बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 की मौत:सिर में आयी गंभीर चोट, माइंस में करने जाते समय हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में बाइक और स्कूटी आमने-सामने से जोरदार ढंग से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोट आने से मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार मामूली रूप से घायल हो गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिला के ग्राम सराईनारा सजापाली का रहने वाला अनुज कुमार 24 साल छाल क्षेत्र के किसी माइंस में काम करता था। हर दिन बाइक से रोजना की तरह शुक्रवार की सुबह अपने काम पर जा रहा था। तभी रास्ते में सुबह चोढ़ा चौक के पास सामने से आ रही स्कूटी से उसका जोरदार टक्कर हो गया। सिर पर गंभीर चोट पहुंची दुर्घटना से अनुज कुमार बाइक से दूर फेंका गया और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट पहुंची। इससे अनुज की मौके पर मौत हो गई और वरूण डनसेना मामूली रूप से घायल होकर बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई। पुलिस आगे की जांच कर रही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेजवाया। बताया जा रहा है कि घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
What's Your Reaction?


