कांग्रेस-पार्षद ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी...VIDEO:जुआ-खिलाने वाले पोस्ट पर हुआ विवाद,जर्नलिस्ट का आरोप-मुकेश चंद्राकर जैसा हाल करने की धमकी दी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कांग्रेस पार्षद ने पत्रकार से गाली-गलौज करते हुए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार का आरोप है कि पार्षद ने उन्हें मुकेश चंद्राकर जैसी हत्या करने की धमकी दी है। मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो भोपालपटनम नगर स्थित एक चाय के ठेले पर बनाया गया था। दरअसल, पत्रकार संजय लिखितकर ने भोपालपटनम में जुए को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड किया था। जिसके बाद कांग्रेस के पार्षद विजार खान ने पत्रकार के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जानिए पार्षद और पत्रकार ने क्या कहा ? इस मामले पर कांग्रेस पार्षद विजार खान ने बताया कि भोपालपटनम में दो जगहों पर जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संजय लिखितकर ने एक वॉट्सऐप पोस्ट वायरल किया था, जिसमें 'कथित दलाल नेता' लिखा गया था। इसी को लेकर उन्होंने पत्रकार से यह स्पष्ट करने को कहा था कि यह 'कथित दलाल नेता' कौन है। वहीं, पत्रकार संजय लिखितकर ने बताया कि उनके की ओर से जुआ खिलाए जाने की खबर और ब्रेकिंग सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसके बाद पार्षद विजार खान ने सार्वजनिक स्थल पर बैठकर उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। लिखितकर ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें मुकेश चंद्राकर जैसी हत्या करने की धमकी दी है। सरकार से सुरक्षा की मांग संजय लिखितकर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह भोपालपटनम थाने में लिखित शिकायत के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाने जा रहे हैं और विजार खान के खिलाफ मानहानि का दावा भी करेंगे। इस घटना के बाद भोपालपटनम के स्थानीय पत्रकारों ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में एक बैठक की। बैठक में संजय लिखितकर को कांग्रेस पार्षद विजार खान की ओर से की गई अभद्रता और जान से मारने की धमकी की कड़ी निंदा की गई। पत्रकारों ने भोपालपटनम थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया।

Oct 17, 2025 - 20:36
 0  0
कांग्रेस-पार्षद ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी...VIDEO:जुआ-खिलाने वाले पोस्ट पर हुआ विवाद,जर्नलिस्ट का आरोप-मुकेश चंद्राकर जैसा हाल करने की धमकी दी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कांग्रेस पार्षद ने पत्रकार से गाली-गलौज करते हुए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार का आरोप है कि पार्षद ने उन्हें मुकेश चंद्राकर जैसी हत्या करने की धमकी दी है। मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो भोपालपटनम नगर स्थित एक चाय के ठेले पर बनाया गया था। दरअसल, पत्रकार संजय लिखितकर ने भोपालपटनम में जुए को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड किया था। जिसके बाद कांग्रेस के पार्षद विजार खान ने पत्रकार के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जानिए पार्षद और पत्रकार ने क्या कहा ? इस मामले पर कांग्रेस पार्षद विजार खान ने बताया कि भोपालपटनम में दो जगहों पर जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संजय लिखितकर ने एक वॉट्सऐप पोस्ट वायरल किया था, जिसमें 'कथित दलाल नेता' लिखा गया था। इसी को लेकर उन्होंने पत्रकार से यह स्पष्ट करने को कहा था कि यह 'कथित दलाल नेता' कौन है। वहीं, पत्रकार संजय लिखितकर ने बताया कि उनके की ओर से जुआ खिलाए जाने की खबर और ब्रेकिंग सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसके बाद पार्षद विजार खान ने सार्वजनिक स्थल पर बैठकर उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। लिखितकर ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें मुकेश चंद्राकर जैसी हत्या करने की धमकी दी है। सरकार से सुरक्षा की मांग संजय लिखितकर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह भोपालपटनम थाने में लिखित शिकायत के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाने जा रहे हैं और विजार खान के खिलाफ मानहानि का दावा भी करेंगे। इस घटना के बाद भोपालपटनम के स्थानीय पत्रकारों ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में एक बैठक की। बैठक में संजय लिखितकर को कांग्रेस पार्षद विजार खान की ओर से की गई अभद्रता और जान से मारने की धमकी की कड़ी निंदा की गई। पत्रकारों ने भोपालपटनम थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations