सिंधी काउंसिल ने किया दीया-रंगोली का वितरण:दिवाली पर अनोखी पहल, 'एक दीया श्रीराम के नाम’ अभियान के तहत बांटा गया
दीपावली के पूर्व संध्या पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से रायपुर के फाफाडीह नाका में “एक दीया श्रीराम के नाम” कार्यक्रम के तहत निशुल्क दीया और रंगोली वितरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने श्रद्धा, समाज सेवा और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने इस पहल में भाग लिया। कई लोगों ने दीया लेते ही माथे से लगाकर श्रद्धा प्रकट की और कहा कि पहला दीया श्रीराम मंदिर में जलाया जाएगा। महिला विंग अध्यक्ष काजल सचदेव ने बताया कि दीया और रंगोली वितरण का उद्देश्य दीपावली के पहले हर घर में रोशनी फैलाना और रामभक्ति की भावना को जाग्रत करना है। वहीं समाजसेवी किशोर आहूजा ने कहा कि दिवाली के पहले हर घर में रोशनी पहुंचे और हर चेहरा मुस्कराए, यही हमारी कामना है।
What's Your Reaction?


