Ujjain: कहने को डांडिया, लेकिन इस गरबे में होता है मयूर नृत्य, मटकी, रजवाड़ी, कश्मीरी धुन…खूब थिरके कलाकार
वेणु नाद निनाद नृत्य कला अकदमी के कलाकारों ने मटकी, रजवाढ़ी, कश्मीरी धुनों पर बल खाते कलाकार नवरात्रि की प्रति शाम समां बांध रहे है। इसके साथ ही रोप जम्प के खिलाड़ियों ने राष्ट्र भक्ति के गीतों पर रोमांचक प्रदर्शन कर दिल जीत रहे है।
What's Your Reaction?


