जांजगीर-चांपा जिले के युवक से शेयर मार्केट में 10% निवेश रिटर्न के नाम पर 10 लाख की ठगी
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के युवक से शेयर मार्केट में 10% निवेश रिटर्न के नाम पर 10 लाख की ठगी गृहमंत्री से शिकायत
AKASH AGRAWAL , छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले युवक से शेयर मार्केट मामले में पीड़ित महेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि वह दयालपुर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में रहता है। नवंबर 2023 में उसके दोस्त ने पीयूष जायसवाल नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया। उसने बताया कि यह शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 10 प्रतिशत हर महीने ब्याज देता है। तुम्हें भी अगर अपने पैसे लगवाने हैं तो इसे दे दो।
इसके बाद ठगी का एहसास होने पर महेंद्र ने जांजगीर के बम्हनीडीह थाने में FIR दर्ज करवाई।
नवंबर 2023 से 2024 के बीच महेंद्र ने पीयूष जायसवाल को पहले एक लाख रुपए नगद दिया, फिर पीयूष ने घर जाकर महेंद्र और उसके पिता के सामने 9 लाख रुपए लिए। उसने वादा किया कि हर महीने 10% ब्याज के हिसाब से पैसे देगा।
पीड़ित ने बताया कि पैसे लेने के बाद जब अगले महीने ब्याज के लिए संपर्क किया गया तो उसने कोई जवाब नही दिया। महेंद्र को शक हुआ तो उसने पीयूष के घर गया, लेकिन वह वहां पर भी नहीं मिला।
इसके बाद ठगी का एहसास होने पर महेंद्र ने जांजगीर के बम्हनीडीह थाने में FIR दर्ज करवाई। मामले में कोई एक्शन नहीं होने पर उसने बताया कि गृहमंत्री से भी इसकी शिकायत की है।
शेयर-बाजार में रिटर्न के नाम पर ठगी एक गंभीर अपराध है, जिसमें लोगों को झूठे वादों के आधार पर अपना पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस प्रकार की ठगी से बचाव के लिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
1. अनजाने स्रोतों से निवेश की सलाह न लें।
2. निवेश से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।
3. वित्तीय सलाहकारों से परामर्श लें।
4. निवेश की शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
5. असंभव रिटर्न के वादों से सावधान रहें।
यदि आप शेयर-बाजार में रिटर्न के नाम पर ठगी का शिकार हुए हैं, तो तुरंत पुलिस और वित्तीय नियामक संस्थाओं से संपर्क करें।
What's Your Reaction?


