CG News : अमरीका की सड़कों के नेटवर्क की तरह दो साल में होगा छत्तीसगढ़ का नेटवर्क
CG News : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में की घोषणा, छत्तीसगढ़ में चार राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने राशि मंजूर, रायपुर में बनेंगे चार फ्लाईओवर

CG News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 8 नवंबर को रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Road Congress) के 83वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमरीका (America) के नेटवर्क के बराबर होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। इंडियन रोड कांग्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai), डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, केन्द्रीय सड़क परिहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक डी. सारंगी, छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के अध्यक्ष केके पिपरी और महासचिव एसके निर्मल ने भी सम्बोधित किया। उद्घाटन सत्र में सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से संबंधित आईआरसी द्वारा तैयार तीन गाइडलाइन्स और एक मेन्यूअल भी जारी किया गया।
What's Your Reaction?






