Raipur Police ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 पीओएस एजेंट गिरफ्तार
रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 पीओएस एजेंट गिरफ्तार। साइबर अपराध पर कसी जा रही है लगाम।
ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी
Raipur News : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे संलिप्त मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी है
इनके द्वारा जारी सिम पहचान की चोरी एवं सामान कम मूल्य में बेचने के बहाने से धोखाधड़ी करने के अपराध में प्रयोग हुए हैं
थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 290/25 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 3(5) बीएनएस, 42(3) टेलीग्राफ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अपराध में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के पीड़ितों के साथ 18.52 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है, जिसमें 41 मोबाइल सिम कार्ड संलिप्त हैं। अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। विवेचना क्रम में अपराध में संलिप्त मोबाइल सिम की जानकारी संबंधित सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के तकनीकी विश्लेषण, पीड़ितों एवं साक्षियों से पूछताछ से प्राप्त तथ्यों के आधार पर फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 प्वाइंट ऑफ सेल आशीष मोबाइल के प्रमोटर आशीष सिंह जो जियो, एयरटेल, वी कंपनी का सिम एवं पॉइंट ऑफ़ सेल साहू किराना के प्रमोटर पन्ना लाल साहू जो पहले वी वर्तमान में एयरटेल का सिम विक्रेता है को फर्जी सिम बेचने की वजह से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया है।
अपराध का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि नया सिम लेने/सिम पोर्ट कराने वाले कस्टमर का डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे। तथा जिस कस्टमर के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी उसका विवरण स्वयं ही वेरीफाई कर डी केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे। इन फर्जी सिम को अधिक मूल्य पर अन्य साइबर अपराधियों को बेचते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–
1आशीष सिंह पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 29 वर्ष पता ग्राम सहीजीवार थाना सुहागिन जिला रिंवा मध्यप्रदेश
2 पन्ना लाल साहू पिता लीलाधर साहू उम्र 33 वर्ष पता बजरंग चौक के पास, ग्राम परसतराई, थाना धरसींवा, जिला-रायपुर
What's Your Reaction?


