ठंड में ऐसे सजाएं गार्डन, नर्सरी में लगा सकते हैं ये फूल पौधे
अभी ठंड के मौसम में सही पौधों का चयन करके आप अपने गार्डन को आकर्षक और रंगीन बना सकते हैं. गेंदा, सदाबहार, सेवंती, गुलाब, एंटेनियम, पिटूनिया,कैलेंडुला, सैल्विया और जरबेरा जैसे बहुत सारे वैरायटी के फूल हैं जिसे अपने घर में लगा सकते हैं. घर के अलावा अपने गार्डन में इन फूलों को लगाकर ठंड की मौसम को और खुशनुमा बना सकते हैं.

What's Your Reaction?






