Bijapur: नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स का पहरा, कोंडापल्ली के बाद अब जिड़पल्ली में खुला कैंप
बीजापुर जिले में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के सबसे सुरक्षित ठिकाना माने जाने वाले जिड़पल्ली में फोर्स का नया कैंप खोल दिया गया है। लगभग पखवाड़े भर पूर्व इसी इलाके के कोंडापल्ली में सुरक्षाबलों का नया कैंप खोला गया था।

What's Your Reaction?






