लगातार उठ रही नई खंडपीठ की मांग, लोकसभा में सांसद बृजमोहन ने उठाया मुद्दा, जानिए मामला?
Raipur News: छत्तीसगढ़ लगातार हाईकोर्ट की नई खंडपीठ स्थापना की मांग उठती रही है। इसके लिए आंदोलन भी हुए है।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ लगातार हाईकोर्ट की नई खंडपीठ स्थापना की मांग उठती रही है। इसके लिए आंदोलन भी हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार के बाद छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट की नई खंडपीठ स्थापना का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है।
लोकसभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी साझा की है। जबकि रायपुर और जगदलपुर में हाईकोर्ट के खंडपीठ की मांग लंबे समय से होती रही है।
यह भी पढ़े: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब शिक्षाकर्मी भी बन सकेंगे प्राचार्य
दरअसल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में उच्च न्यायालय और उनकी न्यायपीठों की क्षेत्राधिकार पर जानकारी मांगी थी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्य सरकारों से उच्च न्यायालयों और उनकी न्यायपीठों की स्थापना के लिए प्राप्त अनुरोधों की जानकारी मांगी थी।
जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने स्पष्ट किया कि उच्च न्यायालयों की नई खंडपीठों की स्थापना के लिए राज्य सरकारों से पूर्ण प्रस्ताव प्राप्त होना अनिवार्य है। ऐसे प्रस्ताव में अवसंरचना, व्यय प्रावधान और संबंधित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश शामिल होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में, सरकार के पास किसी भी उच्च न्यायालय की नई खंडपीठ स्थापित करने के लिए कोई पूर्ण प्रस्ताव लंबित नहीं है।
What's Your Reaction?


