Train Cancelled: रेल यात्रियों को तगड़ा झटका! 16 व 17 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, तो कई का बदला समय

Indian Railway: चक्रधरपुर रेल मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। इस वजह से 16-17 दिसंबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Dec 15, 2024 - 16:34
 0  4
Train Cancelled: रेल यात्रियों को तगड़ा झटका! 16 व 17 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें, तो कई का बदला समय

Train Cancelled: रेलवे का अब दो तरफ ब्लॉक लगने जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में एफओबी पर गर्डर लांचिंग के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे मेन रूट की कई ट्रेनें रद्द होंगी और देरी से आना-जाना होगा। इसी तरह वाल्टेयर रेलवे लाइन पर लखौली सेक्शन में इंटरलॉकिंग की वजह से विशाखापट्टनम से रायपुर आने वाली ट्रेन महासमुंद तक ही चलेगी।

रायपुर-लखोली सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग

रायपुर रेल मंडल में रायपुर-लखोली के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 15 से 20 दिसंबर तक चलेगा। इसलिए ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर इस दौरान महासमुंद में समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी और महासमुंद से ही विशाखापट्टनम के लिए चलेगी।

यह भी पढ़े: बड़ी राहत! अब इस दिन से चलेगी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, महाकुंभ के लिए 3 स्पेशल ट्रेन की सुविधा

इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल, कई ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी

17 दिसंबर को इतवारी एवं टाटानगर से ट्रेन नंबर 18110/18109 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 16 दिसंबर को पुणे से ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

16 दिसंबर को हुजूर साहेब नांदेड से ट्रेन नंबर 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

16 दिसंबर को पुणे से ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

17 दिसंबर को हावड़ा से ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations